बगलामुखी महायज्ञ
मानव जगत के रक्षा हेतु साधक आर. एन. शर्मा माँ बगलामुखी महायज्ञ प्रारम्भ करने जा रहें हैं. आप सभी माँ बगलामुखी महायज्ञ में योगदान के लिए सादर आमन्त्रित हैं. यह महायज्ञ दशहरा 2011 के शुभ अवसर पर आयोजित होने जा रहा है.
सभी व्यक्ति इस महा पावन पुनीत अवसर पर अपना अंशदान, योगदान कर सकतें हैं. सभी व्यक्ति सर्वव्यापी देवी माँ बगलामुखी के आशीर्वाद से लाभान्वित होंगें.
आपके पास माँ बगलामुखी महायज्ञ में भाग लेने के लिए एक अच्छा मौका है. इस सुनहरे मौके को न जानें दें इस तरह के मौके बार-बार नहीं आतें हैं.
योगदान या अंशदान के लिए कृपया राजनारायण शर्मा के नाम पटना में भुगतान एवं निम्नलिखित पते पर चेक या डिमांड ड्राफ्ट भेज सकतें हैं.
माँ बगलामुखी साधना केन्द्र
राजनारायण शर्मा
राम नगर रोड, बंगाली टोला,
पटना-800001
बिहार (इंडिया)
अंशदान की राशि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा से निम्नलिखित खाता संख्या पर भेज सकतें हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
राजनारायण शर्मा
खाता संख्या-20057165151
शाखा-डाकवंगला रोड,
पटना-800001.
कृपया किसी भी प्रकार की नगद् राशि को पत्र मे ना भेजें.यह जोखिम् भरा और गैर कानूनन् दोनो है.
|